जयपुर- प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को जोधपुर के दौरे पर रही। इस दौरान दीया कुमारी ने जोधपुर में आयोजित हो रही पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 में शामिल हुई। दीया कुमारी ने इस दौरान लघु एवं कुटीर उद्योग एवं हस्तशिल्प कला से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इससे पहले दीया कुमारी के आगमन पर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की । उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर जोधपुर वासियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर एयरपोर्ट पर उद्योग एवं वाणिज्य,युवा मामले एवं खेल,कौशल, नियोजन,उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री केके विश्नोई, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, देवेंद्र सालेचा, महेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विकास कार्य को लेकर चर्चा
जोधपुर दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों की चर्चा की। इस दौरान नगरीय विकास से संबंधित प्रोजैक्ट्स एवं विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, सूरसागर विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।