जयपुर- जयपुरवासियों को अब चाइना के जादुई व्यंजनों का स्वाद जयपुर में भी चखने को मिलेगा। जयपुर के मालवीय नगर स्थित हयात प्लेस के गोल्डन ड्रैगन गाला में अब चायना के व्यंजनों का स्वाद उपलब्ध होगा और इसकी शुरूआत चीनी नववर्ष से होने जा रही है। जहां चीनी नववर्ष के मौके पर स्वाद के दिवाने चाइनीज खाने का मजा ले सकेंगे। 9 से 17 फरवरी तक चीनी व्यंजनों के दिवानों के लिए शेफ नजरुल बेग ने एक खास मेन्यू तैयार किया है। जिसमें चीनी व्यंजनों का लजीज संगम होगा। यह फेस्टिवल हर दिन दोपहर 12:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगा। आयोजकों का कहना है कि इस फेस्टिवल में चीन के हर व्यंजन का स्वाद उपलब्ध होगा जिममें वेज और नॉनवेज दोनों व्यंजन शामिल है। अगर स्वाद की बात की जाए तो जयपुर के हर कोने में अलग-अलग के व्यंजन मौजूद हैं ऐसे में हमारी कोशिश है कि चायना के मशहूर व्यंजनों का स्वाद भी जयपुरवासियों के लिए उपलब्ध हो। ऐसे में हमारी ओर से एक कोशिश की गई है कि चायना के व्यंजनों का स्वाद अब एक ही जगह और एक ही छत के नीचे आमजनता को मिल सके। आयोजकों का यह भी कहना है कि जयपुर में काफी लोग ऐसे है जो स्वाद की दीवाने है। जयपुर में आमतौर पर चायनीज व्यंजनों के काफी लोग दीवाने है जिसके बाद हमारी ओर से जयपुर मालवीय नगर में गोल्डन ड्रैगन गाला में चायनीज व्यंजनों का स्वाद उपलब्ध होगा।