जयपुर- जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से गुरुवार को व्यापारियों ने बडी चौपड पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान बडी संख्या में व्यापारी बडी चौपड पर एकत्रित हुए। धरने में जयपुर शहर के सभी बाज़ारों के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और जयपुर शहर के विभिन्न बाज़ारों से जुलूस के रूप में व्यापारिक एकता ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जयपुर शहर के क़रीब 80 से अधिक व्यापार मंडल एवं होलसेल और रिटेल व्यापारियों ने धरने का समर्थन किया और धरने में शामिल हुए। जयपुर व्यापार महासंघ का कहना है कि हमारी सरकार से कुछ मांगे है जिसे लेकर व्यापारियों ने ये धरना दिया है। इससे पहले भी कई बार मांगों को लेकर सीएम से लेकर मंत्री और विधायकों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। ऐसे में फिलहाल व्यापारियों की ओर से धरना दिया जा रहा है और सरकार मांगे नहीं मानती है तो फिर व्यापारियों की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
व्यापार महासंघ का कहना है कि ई.रिक्शा के चलते चारदीवारी का ट्रैफिक अनियंत्रित हो गया है ऐसे में सरकार को इसे लेकर एक पॉलिसी बनानी चाहिए इसके अलावा रामनिवास बाग अंडरग्राउंड पार्किंग को संजय बाज़ारू, रूई.मंडी व रामलीला मैदान को अंडरग्राउंड सब.वे द्वारा जोड़ने पर नागरिक रामनिवास बाग़ का पार्किंग का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे वह चारदीवारी के बाज़ारों में पार्किंग भार में कमी आने से यातायात व्यवस्था सुधरेगी। धरने के संयोजक कैलाश मित्तल ने बताया की नगर निगम द्वारा दिए गए पार्किंग ठेको की शर्तों के अनुसार पालना कराई जाए व शर्तों की उलंघन करने पर प्रतिदिन चालान काटा जाए और अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए एव संजय बाजार से हटवाड़ा हटाया जाए एव मेट्रो द्वारा प्रथम तल पर पार्किंग बनाने के विचार हेतु तुरंत व्यापार महासंघ के साथ मीटिंग करे एव परिवहन व यातायात विभाग द्वारा परकोटे मे जाम की समस्या एव ई रिक्शा की समस्या को लेकर हमारे साथ वार्ता करे और तुरंत हल निकाले।