चिकित्सा विभाग के विभिन्न कैडर के हजारों अभ्यर्थी लगातार चौथे दिन धरने पर हैं, लेकिन सरकार द्वारा ना ही इनकी कोई सुध ली गई ना ही कोई वार्ता के लिए बुलावा भेजा गया,
फार्मासिस्ट नर्सिंग पैरामेडिकल संघर्ष समिति के संयुक्त आह्वान पर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोलते हुए अंतिम चयन सूची एवं नियुक्ति देने की मांग को लेकर झालना स्थित राज्य परिवार एवं कल्याण संस्थान के बाहर अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिन जारी है
नर्सिंग व पैरामेडिकल के केसर की प्रोविजनल लिस्ट पिछली कांग्रेस सरकार ने जारी कर दी थी लेकिन फार्मासिस्ट कैडर के अभ्यर्थी अभी तक प्रोविजनल लिस्ट का ही इंतजार कर रहे हैं, प्रोविजनल सूची जारी करने की मांग को लेकर 4 दिनों से धरना जारी, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा धरनार्थियों से किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं की गई है
फार्मासिस्ट संघर्ष समिति के सदस्य पुष्पेंद्र जादौन एवं विनोद नेरिया ने बताया कि पिछली सरकार की तरह भाजपा सरकार जल्द ही फार्मासिस्ट प्रोविजनल लिस्ट जारी करते हुए सभी केसर की अंतिम वरीयता सूची जारी नहीं करती है तो पूर्व की भांति मजबूरन सभी को आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा
22 जनवरी को भगवान श्री राम जी के अपने मंदिर में विराजमान होने को लेकर बेहद उल्लास में दिख रहे अभ्यर्थी लेकिन क्या सुशासन की भाजपा सरकार जिसने 500 वर्ष का राम मंदिर का सपना साकार किया क्या वह भाजपा सरकार श्री राम के इन भक्तों को जो कि विगत 12 वर्षों से नौकरी की प्रतीक्षा में आस लगाए बैठे हैं के साथ न्याय करेगी या आगे पर बैठने को मजबूर करेगी, अभ्यर्थि पीयूष जैमिनी एवं अभिषेक पांडे का स्पष्ट शब्दों में बार-बार यही कहना है कि हम बिना लिस्ट और जॉइनिंग लिए इस धरने से नहीं उठगे, चाहे आमरण अनशन पर कोई हमारा साथी शहीद भी हो जाए