पिछले करीब 12 दिनों से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है, लेकिन पिछले 48 घंटों से रात में कड़ाके की सर्दी के साथ ही दिन में तीखी धूप लोगों को अब मौसम से तालमेल बैठाने में काफी समस्या पैदा कर रहा है, पिछले 48 घंटों में दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी अचानक दर्ज की गई, वहीं रात का तापमान अभी भी स्थिर बना हुआ है..
प्रदेश के करीब सभी जिलों की अगर बात की जाए तो रात में इस समय सर्दी का प्रकोप जारी है, सुबह और शाम चल रही शीतलहर जहां लोगों को कंपकंपा रही है, तो वहीं रात का गिरता हुआ तापमान सता भी रहा है, अभी भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है, हालांकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरे से लोगों को राहत जरुर मिली है....
दो दिनों की अगर बात की जाए तो इस दौरान सुबह से ही सूर्यदेव की तीखी धूप लोगों को सर्दी से राहत देती हुई नजर आ रही है, 9 और 10 जनवरी को राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला, जिसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह का बना रहने की संभावना है...
रात में सर्दी तो दिन में तीखी धूप के चलते अब मौसमी बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ने लगा है, चिकित्सकों की अगर माने तो तीखी धूप से भी लोगों को बचना चाहिए साथ ही धूप में गर्म कपड़ों का उपयोग करते रहना चाहिए, तीखी धूप के साथ अचानक छाया में जाने पर बॉडी टेम्प्रेचर में भी अचानक बदलाव आता है जिसके चलते सर्दी, जुखाम और बुखार की समस्या हो सकती है