जयपुर- शेखावाटी में पीने और सिंचाई के पानी को लेकर चलाए जा रहे जन संकल्प अभियान और नहर क्रांति सेना के संयोजक भरत बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और पानी की समस्या को लेकर अवगत करवाया। इस मौके पर भरत बेनिवाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष शेखावाटी में हथिनीकुंड बोराज से यमुना का पानी लाने की मांग रखी। इससे पहले करीब एक माह पहले भी बेनीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी उस समय उन्होंने आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर इस मामले का समाधान किया जाएगा उस समय चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के जल मंत्रालय के अधिकारियों और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी।
भरत बेनिवाल ने बताया कि पानी और सिंचाई को लेकर एक बार फिर शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात हुई है और उन्होंने आज आश्वासन दिया है कि आज या कल में इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग लेकर जल्द शेखावाटी को उसके हक का पानी पानी मिले इसके लिए आश्वस्त किया है कि शेखावाटी को हथिनीकुंड बोराज ताजेवाला हेड से सिंचाई के लिए जल्द से जल्द पानी मिलेगा। बेनीवाल ने बताया जनसंकल्प अभियान जब तक जारी रहेगा तब तक नहर का समाधान हो नहीं जाता और शेखावाटी सहित झुंझुनू को सिंचाई के लिए यमुना का पानी नहीं मिल जाता