जयपुर— राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएएस अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आरएएस अभ्यर्थियों से मिले। इस मौके पर आरएएस अभ्यर्थियों ने अपनी मांगे सरकार के सामने रखी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत की जाएगी। क्योंकि मैं अकेला इस मसले पर कोई फैसला नहीं ले सकता। मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर जो चर्चा की जाएगी उसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा हालांकि मंत्री ने आरएएस अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि मामले में सरकार सकारात्मक फैसला लेगी। आरएएस अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार हमें परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।
आरएएस अभ्यर्थियों अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है और कुछ आरएएस अभ्यर्थियों भूख हडताल पर भी बैठे है जिसके बाद कुछ आरएएस अभ्यर्थियों की तबियत भी खराब हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थी ने कहा कि हमने प्री एग्जाम पास कर लिया है। मेंस एग्जाम की तैयारी के लिए हमें वक्त नहीं मिल पाया। इसलिए मेरे साथी बड़ी संख्या में प्री एग्जाम पास कर चुके हैं। अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां धरना पर बैठे हैं। 3 दिन से हमने अन्य का भी त्याग कर दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार जिस तरह से जल्दबाजी में पेपर करने की कोशिश कर रही है। उससे प्रशासनिक ढांचे पर भी विपरीत असर पड़ेगा।