जयपुर— राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डन ने सीएचओ यानि कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर भर्ती परीक्षा का रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा तीन मार्च होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने बताया कि सीएचओ भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। दरअसल इस भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड ने एसओजी से जांच करवाई थी और एसओजी की जांच में सामने आया कि सीएचओ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद इस परीक्षा को एक बार फिर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आलोक राज ने कहा है कि इस बार पेपर लीक नहीं हो इसके लिए बोर्ड कई सख्त नियम के साथ परीक्षा को आयोजित करवाएगा।
सीएचओ भर्ती परीक्षा पिछले साल 19 फरवरी को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में प्रदेश भर के तकरीबन एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन जयपुर,अजमेर और कोटा में किया गया था। लेकिन परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया था जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एसओजी से भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अब बोर्ड ने पिछले साल हुई भर्ती परीक्षा को रद्द कर अगले साल 3 मार्च को फिर से भर्ती परीक्षा आयोजन करने का फैसला किया है।
19 फरवरी को सीएचओ परीक्षा का आयोजन किया जाना था लेकिन परीक्षा की सुबह ही पेपर लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पेपर रद्द करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बडी संख्या में अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के बाहर प्रदर्शन किया था और पेपर को रद्द करने की मांग रखी थी।
पेपर रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया और तत्कालीन अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को वायरल पेपर के सबूत भी दिखाए। पेपर भेजने वाले के मोबाइल नंबर भी बताए। जिसमें उन्होंने बताया कि वायरल पेपर में 100 में से 87 सवाल हूबहू मिल गए थे। जिसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने जांच की बात कही और एसओजी को मामले की जांच दी गई। एसओजी ने अभ्यर्थियों से सारे सबूत लिए। उनका एक्जामिन किया। जिन मोबाइल पर वायरल पेपर फॉरवर्ड हुए, उन्हें जब्त किया। एसओजी ने अपनी रिपोर्ट में मान लिया कि पेपर लीक हुआ है। क्योंकि वायरल पेपर में 87 सवाल हूबहू मिल रहे थे।