नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को दो दिवसीय फतेहपुर दौरे पर पहुंचे, इस दौरान वे बुद्धगिरी मंदिर पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर खर्रा का स्वागत किया, बुद्धगिरी मंदिर में दर्शन करने के बाद महंत दिनेश गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया, वहीं कस्बे के सूर्य मंडल प्रांगण में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह तथा विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने सूर्य मंडल कार्यक्रम में पहुंचकर बच्चों को सम्मानित किया व सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान किया
राज्य मंत्री खर्रा ने कहा कि बच्चों के भविष्य और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी द्वारा समय-समय पर बच्चों के विकास के लिए जो परीक्षा करवा रहे हैं, वह भविष्य में नींव का पत्थर साबित होगी, खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू की है, अब कार्यकर्ताओं को चाहिए कि कार्यकर्ता हर एक व्यक्ति तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इन योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें ताकि आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके
इस दौरान राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी, जिला मंत्री सरोज कड़वासरा, भाजपा शहर अध्यक्ष रामावतार रूथला, भाजपा नेता विकास भास्कर, फतेहपुर उपखंड अधिकारी कपिल कुमार, राजकुमार झाझरिया, आशु सिंह शेखावत, बजरंग सिंह शेखावत, प्रमोद महरिया, अशोक नोचीवाल अरविंद खोटिया, गोविंद शर्मा, हरलाल सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि छात्र तथा रिटायर्ड अध्यापक मौजूद रहे