जयपुर-सरकार अलवर समेत अन्य जिलों में स्थित पर्यटन क्षेत्र को विकसित करेगी। इसे लेकर एक रूप रेखा तैयारी की जाएगी। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे अलवर जिलें के पर्यटन स्थलों,धार्मिक स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को विकसित करने की योजना बनाकर इसे धरातल पर भी क्रियान्वित किया जाएगा। पर्यटन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि अलवर जिले में भर्तृहरी धाम और हसन खां मेवाती के पैनोरमा तत्कालीन सरकार के समय बनाए गए थे लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के समय इनके विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए इनकी स्थिती खराब है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब राज्य सरकार द्वारा इन पैनोरमा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इससे पहले विधायक जुबेर खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री ने अलवर जिले में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि अलवर के प्रमुख पर्यटन स्थलों सरिस्का टाइगर रिजर्व, नीलकण्ठ महादेव मंदिर, मूसी महारानी की छतरी, रानी का कुआं, बराही माता मंदिर, भर्तृहरि धाम में अमरगंगा नाले का जीर्णोंद्धार व अन्य कार्य, नारायणी माता धाम में पर्यटन विकास कार्य एवं माचाड़ी किले का संरक्षण तथा राजा हेमू के पैनोरमा के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने अलवर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा।