जयपुर— धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का अंतिम यानि पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां मैच के पहले ही दिन भारत ने मजबूत पकड बना ली है। इस टेस्ट सीरिज में भारत के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने रिकॉर्ड की झडी लगा दी है। इस टेस्ट सीरिज में जयसवाल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। इस टेस्ट सीरिज में जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाकर राहुल द्रविड,सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो विराट कोहली ने 655 रन,राहुल द्रविड ने 602 रन,विजय मांजरेकर 586 और सुनील गावस्कर ने 542 रन बनाए है। जबकि यशस्वी जयसवाल ने अभी तक इस सीरिज में 681 से अधिक रन बना डाले है। वहीं दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो यशस्वी जयसवाल ने महज 16 टेस्ट पारियों में 1000 से अधिक रन बना कर रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा यशस्वी जयसवाल ने किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बना डाला है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अभी तक किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था जिन्होंने 74 पारियों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 छक्के मारे थे तो वहीं 20 पारियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 छक्कों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। ऐसे में जयसवाल ने 9 पारियों में 26 छक्के इंग्लैंड के खिलाफ लगाकर यह रिकॉर्ड तोड दिया है।
वहीं अंतिम पांचवे टेस्ट के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। आज टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर आलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रोली ने 79 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। भारत की ओर से कुलदीप ने 5 अश्विन ने 4 और जडेजा ने 1 विकेट लिया। जवाब में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत की है। जयसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए, बशीर ने उनका विकेट लिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए है। रोहित शर्मा 49 रन जबकि शुभमन गिल 9 रन बनाकर खेल रहे है।