जयपुर— जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में एक बार फिर कबड्डी की गूंज सुनाई देगी। दरअसल लंबे समय बाद जयपुर में प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। जयपुर एक बार फिर पिंक पैंथर्स का होम ग्राउंड होगा जहां शुक्रवार यानी 12 जनवरी को पिंक पैंथर्स और तेलुगू टाइटन्स के बीच पहला मुकाबला होगा। इससे पहले पिंक पैंथर्स के मालिक और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि जयपुर में एक बार फिर वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि लंबे समय बाद प्रो कबड्डी के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे और टीम को हर बार जयपुर में काफी सपोर्ट मिला है।
पिंक पैंथर्स करीब चार साल बाद जयपुर में अपने मुकाबले खेलेगी। इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि राजस्थान में अतिथियों का सत्कार काफी शानदार किया जाता है लेकिन मैदान में हमारी टीम पूरे जोश में दिखेगी। कबड्डी के मैदान में हमारी टीम दिखा देगी कि वह कितनी मजबूत है। बच्चन ने कहा कि लीग की अन्य टीमें भी काफी शानदार खेल दिखा रही है लेकिन जयपुर में हमारी टीम को काफी सपोर्ट मिलेगा। जयपुर में पिंक पैंथर्स के प्रशंसकों से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. दस मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज करने के सवाल पर अभिषेक बच्चन ने कहा कि हर मैच अलग होता है. हर एक मैच के लिए अलग से रणनीति बनानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि जो आपने पिछले पांच-छह मैच में किया है. उसका कोई मायने नहीं होते।
इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने राम मंदिर पर भी बयान दिया। अभिषेक बच्चन से जब पूछा गया कि क्या वो राम मंदिर के बनने के बाद दर्शन करने जाएंगे तो अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं काफी रोमांचित हुं कि राम मंदिर कैसा बनाया गया है और मौका मिला तो मंदिर में जाकर भगवान राम के दर्शन जरुर करुंगा।