पहले टेस्ट में पारी और 32 रनों की करारी हार झेलने वाली भारतीय ( INDIA ) टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है, भारत और दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के बीच केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए केपटाउन ( Cape Town ) में पहली बार टेस्ट जीत का कारनामा रोहित शर्मा ( Rohit sharma ) की कप्तानी में कर दिखाया है, भारत की जीत के साथ ही दो मैचों की टेस्ट ( TEST ) श्रृंखला भी 1-1 की बराबरी पर समाप्त की, दूसरे टेस्ट में 79 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट की अगर बात की जाए तो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर सिर्फ गेंदबाजों का बोलबाला नजर आया, महज डेढ़ दिन खेले गए मैच में सिर्फ 106.2 ओवर का खेल ही हो पाया, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी जहां महज 23.2 ओवर तक चली तो वहीं भारत की पहली पारी 34.5 ओवर तक चल पाई, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी महज 36.5 ओवर में सिमट गई वहीं भारत ने चौथी पारी में मिले 79 रनों के लक्ष्य को महज 12 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया
केपटाउन का विकेट हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है, और इस टेस्ट में भी यही देखने को मिला, मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj ) ने मैच में 7 विकेट लिए ( पहली पारी 6 विकेट दूसरी पारी 1 विकेट ) तो वहीं बुमराह ( Jasprit Bumrah ) ने मैच में 8 विकेट हासिल किए ( पहली पारी 2 विकेट दूसरी पारी 6 विकेट ) मुकेश शर्मा ( Mukesh Kumar ) को भी मैच में 2 सफलता मिली ( दोनों पारियों में 2-2 विकेट ) वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ( Rabada ) 4 विकेट ( पहली पारी 3 विकेट दूसरी पारी 1 विकेट ), नांद्रे बर्गर ( Nandre Burger ) 4 विकेट ( पहली पारी 3 विकेट दूसरी पारी 1 विकेट ), मार्को यान्सन ( Marco Yanson ) 4 विकेट ( पहली पारी 3 विकेट दूसरी पारी 1 विकेट ) लिए,
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) और दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ( Keshav Maharaj ) मैच में बतौर स्पिनर के तौर पर खेलने उतरते थे, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए मददगारी पिच पर इन दोनों की गेंदबाजों को एक भी गेंद फेंकने के लिए नहीं मिली, भारत की ओर से जहां चार गेंदबाजों का उपयोग किया गया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के भी चारों ही तेज गेंदबाजों ने बोलिंग की
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारत को तीन टी20 ( T 20 ) , तीन एक दिवसीय ( ONE DAY ) और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली गई, टी-20 मुकाबलों में श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर रही तो वहीं एक दिवसीय सीरीज भारत ने 2-1 से जीती, इसके साथ ही टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर रही
दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे डीन एल्गर ( Dean Elgar ) को हार के साथ विदाई मिली, पहले टेस्ट में शानदार 184 रनों की पारी खेलने वाले डीन एल्गर का बल्ला दूसरे टेस्ट में पूरी तरह से खामोश रहा, पहली पारी में एल्गर जहां सिर्फ 4 रन बना सके तो वहीं दूसरी पारी में भी 12 रनों का ही योगदान दे सके