जयुपर— जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों के आयोजन को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसीएशन पर ताले लगने के बाद अब खेल परिषद ने क्रिकेट मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद अब राजस्थान रॉयल्स आयोजन को लेकर काम काज शुरू कर चुकी है। आईपीएल मैचों में सुरक्षा के लिए पुलिस को भी पत्र भेज दिया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से इस्तीफा दिए वैभव गहलोत को करीब पांच दिन हो गए हैं। लेकिन नए अध्यक्ष का कोई नाम अभी तक सामने नहीं आ सका है। आरसीए में बाकी पदाधिकारी निजी दफ्तरों में कार्यालय चला रहे है। जबकि कुछ कर्मचारी जयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के केएल सैनी स्टेडियम में भी समय बिता रहे है। राजस्थान रॉयल्स ने वीआईपी बॉक्स को लेकर एसएमएस स्टेडियम में निर्माण के कामकाज शुरू कर दिए हैं। सरकार की अनुमति के साथ ही आरसीए के दफ्तरों को भी अस्थाई रूप से खोलकर ग्राउंड स्टाफ को काम करने की स्वीकृति दे दी गई है।
जब से आरसीए पर ताले जड़े गए थे तब से तब से ग्राउंड पर काम नहीं हो पाया था, यहां तक बरमूडा ग्रास पर पानी देने में भी परेशानी खड़ी हो गई थी। लेकिन खेल परिषद ने इस ग्राउंड को तैयार करने की कवायद के साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस और बाकी सिक्योरिटी एजेंसी को भी पत्र लिखकर मैच आयोजन के लिहाज से तैयार रहने को कहा है। वहीं स्टेडियम पर ग्राउंड की मेंटिनेंस शुरू हो चुकी है। जयपुर में पहला मैच 24 मार्च को है। ऐसे में तैयारी के लिए काफी कमवक्त है। जिसके चलते अब स्टेडियम में काम शुरू कर दिए गए हैं।