जयपुर— तृतीय नेशनल सॉफ्ट हॉकी चैंपियनशिप जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और तीनों वर्गों में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ओलंपियन अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी रहे और सैनी ने इस दौरान खिलाडियों का मनोबल बढाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सीनियर पुरुष वर्ग का राजस्थान व उड़ीसा के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान ने चैंपियनशिप का खिताब 3 -1 से अपने नाम किया और तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश ने प्राप्त किया। इसी क्रम में महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला राजस्थान व गुजरात के बीच खेला गया और गुजरात उपविजेता रही जूनियर बालक वर्ग में हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 2-1 से हराया,राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया, वही खिताबी दावेदारी हरियाणा और राजस्थान के बीच खेली गई। जिसमें राजस्थान की टीम विजेता रही तो वहीं हरियाणा उपविजेता व मध्य प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में राजस्थान प्रथम मध्य प्रदेश ने दूसरा व हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर का खिताबी मुकाबला बालक वर्ग राजस्थान व गुजरात के बीच खेला गया राजस्थान ने अपने नाम किया। सब जूनियर बालिका राजस्थान ने गुजरात को 1-0 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप अपने नाम की। एमपी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों निर्णायकों ऑफिशल्स कोच मैनेजर का बहुमान अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी द्वारा किया गया इसी क्रम में टेक्निकल इंचार्ज हर्षित यादव ,संजय सोनी,आशीष इंडिया टीम कोच हरजिंदर सिंह बराड़ इन्द्रजीत सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय टीम का चयन किया जाएगा