जयपुर— गत विजेता राजस्थान को बुधवार को सांगली (महाराष्ट्र) में संपन्न चार दिवसीय 35वे फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग के खिताबी मुक़ाबले में इंडियन रेलवे के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा। इंडियन रेलवे ने राजस्थान को 26-14 से हराया। वही संयुक्त तीसरे स्थान पर हरियाणा व महाराष्ट्र रहे। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव श्री यश प्रताप सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पूल की सभी टीमों को हराते हुए पूल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। लीग मैचेस में राजस्थान ने उत्तरप्रदेश को 24-19 से, महाराष्ट्र को 25-19 से व पंजाब को 25-23 से हराया। सेमीफ़ाइनल में राजस्थान ने हरियाणा को 31-30 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
19 से 31 जनवरी तक तमिलनाडु के चार शहरो में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में राजस्थान ने 13 स्वर्ण, 17 रजत और 17 कांस्य पदकों सहित कुल 47 पदक जीत कर 5वां स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र 57 स्वर्ण, 48 रजत और 53 कांस्य पदकों के साथ कुल 158 पदक जीत कर खेलो इण्डिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेजबान तमिलनाडु ने 38 स्वर्ण, 21 रजत और 39 कांस्य पदकांे सहित कुल 98 पदको के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकी हरियाणा ने 35 स्वर्ण, 22 रजत और 46 कांस्य पदकों के साथ कुल 103 मेडल जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया। दिल्ली 13 स्वर्ण, 18 रजत और 25 कांस्य पदकांे के साथ कुल 56 पदक जीत कर पदक तालीका में चैथे स्थान पर रही। राजस्थान ने सर्वाधिक 8 पदक तैराकी में जीते जबकी साईक्लिंग में 6, कुश्ती और एथलेटिक्स में 5-5 पदक जीते। इसके अलावा बाॅक्सिंग में 4 शूटिंग (राईफल व पिस्टल), शूटिंग में 3-3, तीरन्दाजी, स्क्वेश में 2-2, बास्केटबाॅल, साईक्लिंग रोड, जिम्नास्टिक, जूडो, कबड्डी, थंगता, वाॅलीबाॅल, वेटलिफ्टिंग और योगासना में 1-1 पदक जीते।