जयपुर— भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबाले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पडा। इस टेस्ट मुकाबाले में ओली पॉप ने जहां अपनी बल्लेबाज के दम पर भारतीय गेंदबाजों के हौसलें पस्त कर दिए तो वहीं स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले ने अपनी फिरकी से सात भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। दरअसल एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से ये टेस्ट मैच जीत जाएगी। लेकिन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अग्रेज टीम ने पासा पलट दिया। भारत यह मुकाबला 28 रनों से हार गया। भारतीय धरती आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है और इस टेस्ट मुकाबाले में भारतीय टीम के पास अश्विन,जडेजा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद थे। पहली पारी में इन तीनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया था और पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बडा स्कोर खडा किया। लेकिन दूसरी पारी में ये भारतीय टीम की स्पिन तिकडी बेअसर नजर आ रही थी खासकर ओली पॉप के सामने,जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे उस पिच पर पॉप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली और ये पारी ही भारतीय टीम से जीत खींचकर ले गई।
भारतीय टीम के पास काफी बेहतर बल्लेबाज मौजूद थे जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल,केएल राहुल,श्रेयस अय्यर शामिल थे लेकिन इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में पस्त हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले ने अकेले सात भारतीय बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई और भारत यह मुकाबाल हार गई। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हर क्षेत्र में मात दी। यानि अंग्रेज टीम के लिए बनाया गया स्पिन पिच भारतीय टीम के लिए मुसिबत बन गया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.