भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने शानदार पलटवार किया है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई। मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए इसके अलावा धु्रव जुरेल ने 46 और अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली। जबकि इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 4,रेहान अहमद ने 2 और जेम्स एंडरसन,टॉम हार्टले,जो रूट ने 1-1 विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शानदार पलटवार किया। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने आतिशी शतक जडा। डकेट ने 118 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली और अभी भी क्रीज पर जमें हएु है। जबकि भारत की ओर से सिराज और अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए है और डकेट-रूट क्रीज पर मौजूद है।
वहीं इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए है और यह मुकाम हासिल करने वाले अश्विन दूसरे भारतीय बन गए है। इससे पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों यह उपलब्धि हासिल की थी। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के जैक क्रॉले को आउट करने के साथ ही अश्विन ने यह माइलस्टोन हासिल कर लिया। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बने हैं। अश्विन 98वें टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचे हैं। वे सबसे कम टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने उनसे कम मैचों 87 में 500 विकेट पूरे किए थे।