मेजबान राजस्थान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गंगरार (चित्तौड़गढ़) में संपन्न पांच दिवसीय 38वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में बालक वर्ग का खिताब जीत लिया, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ व महाराणा प्रताप हैंडबॉल अकादमी द्वारा इसका आयोजन 7 से 11 फरवरी तक माय स्कूल प्रांगण में हुआ
खिताबी मुकाबले में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 27-22 से हराया, मध्यांतर तक राजस्थान ने 12-10 की बढ़त बना रखी थी, राजस्थान की ओर से रवि ने 8, रितिन ने 7, अजय ने 5,
अनिल ने 4, दुष्यंत ने 2 व प्रवीण ने 1 गोल किया, बालक वर्ग में संयुक्त तीसरे स्थान पर गुजरात व दिल्ली रही। बालिका वर्ग में आर्यावर्त अकादमी पहले, उत्तर प्रदेश दूसरे व गुजरात व हरियाणा संयुक्त तीसरे स्थान पर रही
राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान ने इससे पहले लीग मैचेस में आंध्र प्रदेश को 20-12 (11-07) से, स्पोर्ट्स कैसल (गुजरात) को 32-13 (17-04) से हराया, प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 31-09 (16-05) से, क्वार्टर फाइनल में मुंबई हैंडबॉल अकादमी को 20-09 (11-04) से तथा सेमीफाइनल में राजस्थान ने गुजरात को 22-17 (13-11) से हराया
यश प्रताप ने बताया कि मंगलवार को लोकसभा स्पीकर के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता ने जनवरी व फरवरी में आयोजित तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले जयपुर स्थित खिलाड़ियों को बधाइयाँ दी व सम्मान किया, राजस्थान ने जूनियर नेशनल बालक वर्ग में रजत पदक, फेडरेशन कप में महिला वर्ग में रजत पदक तथा हाल में संपन्न सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह, राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह, मुख्य कोच प्रियदीप सिंह, कोच उत्तम सिंह शेखावत आदि मौजूद थे