जयपुर— भारतीय टैनीकोइट महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान राज्य टैनीकोइट संघ द्वारा श्रीमहावीर जी (करौली) में 6 से 10 फरवरी तक 40वीं जूनियर राष्ट्रीय टैनीकोइट प्रतियोगिता (बालक व बालिका) का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मेजबान राजस्थान सहित देशभर से 21 राज्यो की टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान बालक टीम का कप्तान तेज बहादुर को बनाया गया है, जबकि बालिका टीम का कप्तान ख़ुशबू कसाना को बनाया गया हैं। राज्य टैनीकोइट संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये टीमों के आने का सिलसिला रविवार से ही शुरु हो गया था तथा सभी टीमें मंगलवार सुबह तक पहुंच जायेगी। प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप के मुकाबले सुबह से शुरु हो जायेंगे, जबकि विधिवत उद्घाटन मंगलवार को अपरान्ह दो बजे होगा।
बालक वर्ग: तेज बहादुर (कप्तान), धीरज सिंह (उप कप्तान), कुलदीप सिंह, पिंटू गुर्जर ,नीरज,सौरभ कुमार।
बालिका वर्ग: ख़ुशबू कसाना (कप्तान), बुलबुल गुर्जर (उप कप्तान), गुनगुन पांडे, विनेश, अंजना व कुमारी उज्जैनी।