जयपुर— राजधानी जयपुर में एकबार फिर आईपीएल का रोमांच दर्शकों को देखने को मिलेगा। आईपीएल पर मंडरा रहा संकट अब दूर हो चुका है और बीसीसीआई की मंजूरी मिलने के बाद अब खेल परिषद ने मैच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। मैच के आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने मैदान की सार संभाल शुरू कर दी और बताया जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अभ्यास भी शुरू कर सकती है। खेल परिषद को बीसीसीआई से मुकाबलों की मंजूरी मिलने के बाद इन मैचों के आयोजन पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिसके बाद सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों की तैयारियां तेज हो चली है। आरसीए से स्टेडियम का एमओयू समाप्त होने के बाद खेल परिषद ने इन मैचों के आयोजन को लेकर बीसीसीआई से आयोजन की अनुमति मांगी थी। जिसके बाद आरसीए को इस आयोजन से हाथ धोना पडा है। स्टेडियम में इन मुकाबलों के लिए अब एक आयोजन समन्वय समिति गठित की जाएगी। जिसमें रॉयल्स और खेल परिषद के सदस्य होंगे जो आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुए उठा—पटक को करीब एक सप्ताह से अधिक हो गया है दरअसल एक सप्ताल पहले आरसीए अध्यक्ष पद से वैभव गहलोत ने इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब आरसीए की सत्ता कौन संभालेगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि खेल परिषद को आईपीएल के आयोजन से जुडा कोई अनुभव नहीं है तो ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि मैचों का सफल आयोजन कैसे किया जाएगा। आरसीए पदाधिकारियों का कहना है कि खेल परिषद मैच आयोजन कराए या फिर आरसीए यह जरूरी नहीं है। जरूरी यह है कि जयपुर से आईपीएल के मैचों की मेजबानी नहीं छिननी चाहिए थी। जयपुर में मैच होने चाहिए यह महत्वपूर्ण है।
क्रिकेट प्रेमियों ने मैचों को लेकर उत्साह जताया है। राज्य के क्रिकेट फैन्स और खिलाडियों की माने तो प्रदेश में किक्रेट के मैचों पर कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। आयोजन किसी की ओर से भी है राज्य में आईपीएल मुकाबले बिना किसी विवादों के होना चाहिए। नवेदित खिलाडियों के लिए यह सीखने और मोटिवेट होने का प्लेटफार्म भी है। जल्द ही एसएमएस एकेडमी पर अभ्यास शिविर लग सकता है। जिसमें कप्तान संजू सैमसन समेत बाकी खिलाडी भी नजर आ सकते है।