पहले टेस्ट ( Test ) में हार के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी करने को तैयार भारतीय ( INDIA ) टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) ने अकेले दम पर इंग्लैंड ( England ) के पसीने छुड़ा दिए, विशाखापट्टनम ( Visakhapatnam ) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने अपने छोटे से करियर में दोहरा शतक ( Double Century ) जड़ने का कारनामा कर दिखाया, 290 गेंदों पर 19 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली...
रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने अपने इरादे शुरू से ही दर्शा दिए थे, विकेट में नमी रहने तक संभलकर खेलने वाले जायसवाल ने जब शॉट खेलने शुरू किए तो इंग्लैंड के गेंदबाज सिर्फ बचते हुए नजर आए. विशाखापट्टनम के मैदान पर जायसवाल ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ( Virender Sehwag ) की याद दिला दी, जायसवाल ने शतक जहां छक्का जड़ते हुए पूरा किया तो वहीं दोहरा शतक चौका लगाते हुए पूरा किया
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, एक छोर पर जहां जायसवाल लगातार रनों की बारिश कर रहे थे तो वहीं दूसरे छोर पर विकेट पत्तों की तरह झड़ रहे थे, रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) 14 रन, शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) 34 रन, श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ) 27 रन, रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ) 32 रन, अक्षर पटेल ( Axar Patel ) 27 रन, सिकर भरत ( Sikar Bharat ) 17 रन और अश्विन ( ( Ashwin ) 20 रन बनाकर आउट हुए,
इस समय पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले यशस्वी जायसवाल ने सफलता के शिखर को संघर्ष के रास्ते पर चलकर पाया है, जैसा की पूरी दुनिया को पता है की यूपी में जन्मे जायसवाल ने मुम्बई में संघर्ष करते हुए क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा किया, कभी डेयरी में काम करते हुए तो कभी खुले आसमान में सोकर रातें बिताई थी, इसके साथ ही जायसवाल ने मुम्बई की सड़कों पर पानीपुरी भी बेची