बाड़मेर / 68वीं राज्य स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप (महिला व पुरुष ) का आयोजन जिला वॉलीबॉल संघ बाड़मेर एवं राजस्थान वॉलीबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन समारोह 4 जनवरी को बाड़मेर की नव निर्वाचित विधायक डॉ प्रियंका चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं रामावतार सिंह जाखड़ - अध्यक्ष, राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ व सचिव, राजस्थान वॉलीबॉल संघ के मुख्य वक्ता के रूप में आयोजित हुआ
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल चौधरी अध्यक्ष राजस्थान वॉलीबॉल संघ, अति विशिष्ट अतिथि, देवाराम चौधरी सदस्य, राजस्थान क्रिकेट कार्यकारिणी विशिष्ट अतिथि, नरेश सांगवान कोषाध्यक्ष राजस्थान वॉलीबॉल संघ भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,
डॉ प्रियंका चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में बाड़मेर के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की सौगात देने की बात कही, राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए शुभकामनाए दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल चौधरी ने प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के प्रतिभागियों, टीम प्रभारियों,मंचासीन अतिथियों का आभार प्रकट किया
आज खेले गए मैच रिजल्ट इस प्रकार हैं महिला वर्ग में नागौर ने भीलवाड़ा को 2-0, ब्यावर ने सिरोही को 2-0, उदयपुर में फलोदी को 2-0, हनुमानगढ़ में भीलवाड़ा को दो जीरो से नागौर ने बाड़मेर को 2-0 से सीकर ने टोंक को 2-0 से बालोतरा ने पाली को 2-0 से बालोतरा ने पाली को 2-0 से अलवर ने अनूपगढ़ को 2-0 से शाहपुरा ने दोसा को 2-0 से उदयपुर ने बांरा को 2-0 से टोंक ने सांचौर को 2-0 से शाहपुरा ने झुंझुनूं को 2-0 से पराजित किया
पुरुष वर्ग में भीलवाड़ा ने अलवर को 2-0 से राजसमंद ने जयपुर ग्रामीण को 2-0 से ब्यावर ने बूंदी को 2-0 से झालावाड़ में सिरोही को 2-0 से नागौर ने शाहपुरा को 2-1 से जेके लक्ष्मी सीमेंट सिरोही ने बांरा को 2-0 से चित्तौड़गढ़ ने डीडवाना को 2-0 से चूरू ने सांचौर को 2-0 से ऑयल इंडिया लिमिटेड जोधपुर ने बालोतरा को2-0 से भारतीय स्टेट बैंक ने केकड़ी को 2-0 से बाड़मेर ने दौसा को 2-0 से झुंझुनू ने सलूंबर को 2-0 से उदयपुर ने अलवर को 2-0 से जयपुर ने जैसलमेर को 2-0 से जोधपुर ने सवाई माधोपुर को 2-0 से नीमकाथाना ने फलोदी को 2-0 से पराजित किया टोंक ने नागौर को 2-0 से श्रीगंगानगर ने पाली को 2-0 से भीलवाड़ा ने पिछली बार की चैंपियन जयपुर टीम को 2-1 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई