भारत ( INDIA ) और इंग्लैंड ( England ) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट ( Test ) मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चौथे दिन ही करारी शिकस्त का स्वाद चखाया, भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से हराया, भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का लक्ष्य दिया , लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रनों पर ढेर हो गई, भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविन्द्र जडेजा ने 41 रन देकर 5 विकेट झटके
राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहली पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने 131 रन तो रविन्द्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) ने 112 रनों की पारी खेली, सरफराज खान ( Sarfaraz Khan ) 62 रन, ध्रुव जुरेल ( Dhruv jurel ) 46 रन, अश्विन ( Ashwin ) 37 रन और बुमराह ( Bumrah ) ने 26 रन का योगदान दिया, भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी की शानदार शुरूआत की, एक समय 182 रनों पर एक विकेट के नुकसान पर मजबूत स्थिति में नजर आ रही इंग्लैंड की पूरी पारी 319 रनों पर सिमट गई, इंग्लैंड के लिए डकेट ( Duckett ) ने 153 रनों की पारी खेलते हुए भारत के गेंदबाजों का अकेले मुकाबला किया
पहली पारी में 126 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी भारत मजबूत स्थिति में दिख रही थी, और इसको सही साबित किया यशस्वी जायसवाल ने ( Yashasvi Jaiswal ) ने, जायसवाल ने 236 गेंदों के सामना करते हुए 90.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 214 रनों की तूफानी पारी खेली, शुभमन गिल ( Shubman Gill ) 91 रन, और सरफराज खान ( Sarfaraz Khan ) ने दूसरी पारी में भी 68 रनों की पारी खेली, सरफराज ने दोनों पारियों में डेब्यू करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, भारत ने दूसरी पारी को 4 विकेट के नुकसान पर 430 रनों पर घोषित किया
557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम बिखरी हुई नजर आई, पहली पारी के स्टार रहे डकेट महज 4 रन बनाकर रन आउट हुए, इसके बाद जेक क्रॉली ( Zak Crawley ) 11 रन, बनाकर भी जल्द ही पवेलियन लौटे, इसके साथ ही ओली पॉप, रूट, ब्रेस्टो, स्टोक्स में से किसी का भी बल्ला नहीं चल पाया, 10वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क वुड ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जडेजा ने दूसरी पारी में 41 रन देकर 5 विकेट झटके
हैदराबाद ( Hyderabad ) में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रनों की हार झेलने वाली टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए विशाखापट्टनम ( visakhapatnam ) में इंग्लैंड को 106 रनों के अंतर से हराया तो वहीं राजकोट ( Rajkot ) में खेले गए तीसरे मुकाबले में 434 रनों के विकास अंतर से इंग्लैंड को हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है.
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से हराया, टेस्ट इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत रही है, इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड ( new zealand ) को 2021 में 372 रनों से हराया था, साउथ अफ्रीका को 2015 में 337 रन, न्यूजीलैंड को 2016 में 321 रन और ऑस्ट्रेलिया को 2008 में 320 रनों के अंतर से भारत हरा चुकी है, इसके साथ ही इंग्लैंड की रनों के लिहाज से ये दूसरी सबसे बड़ी हार रही है, इससे पहले 1934 में ऑवल में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों के विशाल अंतर से हराया था