दुबला पतला सा एक लड़का, उम्र सिर्फ 22 साल, लेकिन इस 22 साल की उम्र में क्रिकेट की पिच पर जो कहर मचाना शुरू किया है वो शायद ना तो किसी ने देखा होगा और ना ही भविष्य में कोई देखेगा, जी हां हम बात कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) की, भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बार फिर से जायसवाल ने बता दिया है की क्यों उसे भविष्य की क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा कहा जाता है
भारत ( INDIA ) और इंग्लैंड ( England ) के बीच खेली जा रही टेस्ट ( Test ) सीरीज के पहले मुकाबले से ही जायसवाल ने बता दिया था की ये टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिए आसन नहीं रहने वाली है, पहले टेस्ट की पहली पारी में 80 रन और दूसरी पारी में 15 रनों की पारी खेली, लेकिन इस टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने बता दिया का था की इस बार पारी छोटी नहीं यादगार होगी, दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने पहली पारी में 209 रनों और दूसरी पारी में 17 रनों की पारी खेली, वहीं तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी पारी में 214 रनों की तूफानी पारी खेली
तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए, लेकिन इस पारी में जायसवाल का बल्ला ज्यादा नहीं चला, जायसवाल महज 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दूसरी पारी में जायसवाल ने अपने इरादे साफ कर दिए थे, दूसरी पारी में जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन चोट के चलते जायसवाल 104 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए, लेकिन चौथे दिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद जायसवाल फिर से बल्लेबाजी करने उतरे और उसके बाद तो चौके और छक्कों की बारिश ही कर दी
1996 में वसीम अकरम ( Wasim Akram ) ने जिम्बाब्वे ( Zimbabwe ) के खिलाफ खेली 257 रनों की पारी में सबसे ज्यादा 12 छक्के जड़े थे, 28 साल बाद यशस्वी जायसवाल ने वसीम अकरम की बराबरी की, जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में 214 रनों की पारी में 12 छक्के और 14 चौके जड़े
यशस्वी जायसवाल का अभी टेस्ट में पदार्पण ही हुआ है, जायसवाल ने अभी तक महज 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन इनमें जायसवाल ने अब तक 2 दोहरे शतक, एक शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं