जयपुर— राजस्थान में खेले गए जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा ने राजस्थान को हराकर खिताब पर कब्जा किया। करौली के श्रीमहावीर में खेली गई इस चैंपियनशिप में राजस्थान उपविजेता रहा जबकि उत्तर प्रदेश और आंध्रप्रदेश की टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान रही। प्रतियोगिता निदेशक महेश सिंह गुर्जर ने बताया कि इस पाँच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह खंगारोत थे। जबकि अध्यक्षता आयोजन समिति के संरक्षक संतराम मीणा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह थे।
राजस्थान और हरियाण के बीच खेला गया ये फाइनल मुकाबला काफी रोमांच रहा। संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 33-31 से हराया। मध्यातंर तक राजस्थान ने 16-14 की बढ़त बना रखी थी। राजस्थान की ओर से मोहित ने 8, अजय मोयल व विक्रम ने 7-7, जसप्रीत ने 4, सुमेर ने 3 व देवेंद्र ने 2 गोल किये। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व आंध्र प्रदेश संयुक्त तीसरे स्थान पर रही। गत उपविजेता राजस्थान के जूनियर बॉयज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये श्रीमहावीर जी (करौली) में संपन्न हुई 46वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक बरकरार रखा। राजस्थान टीम के रजत पदक जीतने पर राज्य हैंडबॉल संघ की कार्यकारिणी, साधारण सभा के सदस्यों ने टीम के खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व स्पोर्ट स्टाफ को इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई दी हैं।