भारत ( India ) और दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कई रिकॉर्ड टूटते नजर आए, तो कई रिकॉर्ड बनते नजर आए, केपटाउन ( Cape Town ) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जहां पहले ही दिन 23 विकेट गिरे, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर ढेर हुई तो वहीं भारत की पहली पारी भी महज 153 रनों पर ही चली, पहले ही दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने भी 62 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए
पहले टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी करने उतरी भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका द्वारा बल्लेबाजी का फैसला उस समय गलत साबित होता हुआ नजर आया जब जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) और मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj ) ने ऐसा कहर बरपाया की दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गई, दक्षिण अफ्रीका के लिए बेडिनघम ( bedingham ) और वेरेने ही दहाई के आंकडे़ तक पहुंच सके, मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट तो बुमराह और मुकेश कुमार ( Mukesh Kumar ) ने 2-2 विकेट लिए
दक्षिण अफ्रीका को महज 55 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी खराब रही, ओपनर यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौटे, इसके बाद रोहित शर्मा ( Rohit sharma ) 39 रन, शुभमन गिल ( Shubman Gill ) 36 रन, विराट कोहली ( Virat Kohli ) 46 रन बनाकर टीम को संभाला, एक समय भारतीय टीम का स्कोर 153 रनों पर 4 विकेट था, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने महज 11 गेंदों पर ही भारत के 6 विकेट झटकते हुए टीम को 153 रनों पर ही समेट दिया
भारत के खिलाफ किसी भी टेस्ट मैच खेलने वाली टीम का ये सबसे कम स्कोर था, इससे पहले न्यूजीलैंड 2021 में 62 रन बनाकर सिमटी थी, दक्षिण अफ्रीका जहां 55 रनों पर सिमटी तो वहीं भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बाद ऐसी लड़खड़ाई की एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, 153 रनों पर 4 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम अपने अगले 6 विकेट शून्य के स्कोर पर ही गंवा दिए, भारत के 6 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए