जयपुर- राजकोट में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए है और भारत ने इंग्लैंड पर 322 रनों की बढत बना ली है। दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक लगाया और कमर दर्द के चलते 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। भारती की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी नही रही कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने भारतीय पारी को संभाला। दूसरी पारी में शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया और दूसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 161 रनों की साझेदारी की। जयसवाल के रिटायर हर्ट होने के बाद रजत पाटीदार क्रीज पर आए लेकिन बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं और गिल 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जबकि कुलदीप नाइट वॉचमैन के रूप में 3 रन बनाकर खेल रहे है। जबकि टॉम हार्टले और जो रूट ने एक-एक विकेट झटका। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
वहीं मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार 153 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड का अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। जबकि जडेजा और कुलदीप के खाते में 2-2 विकेट आए। वहीं बुमराह और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।