हाथरस (उत्तर प्रदेश) में 7 से 11 मार्च तक आयोजित 52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में गत विजेता राजस्थान को खिताबी मुक़ाबले में गत उपविजेता इंडियन रेलवे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, इंडियन रेलवे ने राजस्थान को 22-08 (12-06) से हराया, उत्तर प्रदेश व हरियाणा ने संयुक्त तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किये
राजस्थान ने इससे पहले सेमीफाइनल में हरियाणा को 32-31 (16 - 14 ) से, क्वार्टर फाइनल में बिहार को 29-11 (12-09) से व प्री-क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को 26-11 (14-06) से हराया, इससे पहले लीग मैचेस में राजस्थान ने दिल्ली को 20-19 ( 9-10) से व तेलंगाना को 29-02 (21-01) से हराया था,
रजत पदक विजेता राजस्थान टीम की मुख्य कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की हैंडबॉल प्रशिक्षक मनीषा राठौड़ थी, समापन समारोह में पावना ग्रुप के स्वप्निल जैन, प्रिया जैन व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडे उपस्थित थे, राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यश प्रताप सिंह ने टीम की जीत पर टीम के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व स्पोर्ट स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा जल्दी ही जयपुर में समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित किया जायेगा
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 के सत्र में राजस्थान ने सब जूनियर बालक में स्वर्ण पदक, सीनियर महिला में रजत पदक, जूनियर बालक वर्ग में रजत पदक, राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल पुरुष में रजत पदक, फेडरेशन कप में महिला वर्ग में रजत पदक जीता
रजत पदक विजेता राजस्थान महिला हैंडबॉल टीम:- पूजा कँवर (कप्तान), रुखमणी, वर्षा जाखड़, रेखा चौधरी, आरती, टीना, प्रिया कँवर, पूजा गुर्जर, प्रियंका कँवर, सविता मीणा, नोरती, रविषा, मोहिनी, पूजा, स्वाति, प्रेमलता, सीता, अंतिमा। मुख्य कोच:- मनीषा राठौड़, कोच:- प्रीति।