जयपुर— जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को शानदार मुकाबले में हराया। हालांकि मैच के शुरूआती पहले हाफ में पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और पिंक पैंथर्स हावी रही लेकिन दूसरे हाफ में पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन थोडा लचर रहा जिसके बाद भी पैंथर्स ने यह मुकाबला जीत लिया। पहले हाफ में 19 प्वॉइंट से पिछड़ने के बाद तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी की, लेकिन इसके बावजूद तेलुगू टाइटंस ने मुकाबला गंवा दिया। मौजूदा चैंपियन पिंक पैंथर्स ने अपने घर में विजयी शुरुआत करते हुए तेलुगू टाइटंस को 38-35 से हरा दिया। हाई-फ्लायर पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल के इस भिड़ंत में अर्जुन ने 14 जबकि पवन ने 12 अंक जुटाए। उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए 11 मैचों में सातवीं जीत दर्ज कर ली है। टीम अब 43 अंकों के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। तेलुगू टाइटंस को 12 मैचों में 11वीं हार झेलनी पड़ी है।
वहीं एक अन्य मुकाबले में पुणेरी पलटन ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गुजरात जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 37-17 से हरा दिया। इस शानदार जीत के बाद पुणेरी ने इस सीजन में अपनी लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है। पुणेरी पलटन के लिए इस मुकाबले में स्टार्टिंग 7 में शामिल सभी खिलाड़ियों ने कम से कम दो अंक लिए। टीम के कप्तान असलम इनामदार ने 10 अंक बटोरे। वहीं, गौरव खत्री ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया। गुजरात की ओर से सोमबीर ने हाई-5 पूरा करते हुए 6 प्वॉइंट हासिल किए। 11 मैचों में 10वीं जीत के बाद पुणेरी पलटन के अब 51 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में मजबूती के साथ नंबर वन स्थान पर कायम है। वहीं, गुजरात जायंट्स को 12 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 39 अंक लेकर चौथे नंबर पर है।