भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने धर्मशाला में खेले गए 5वें और अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड पर पारी और 64 रनों की शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की, धर्मशाला में खेला गया मुकाबला महज तीन दिन से भी कम समय तक चला, इसके साथ ही 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन के लिए 9 विकेट लेते हुए ये मैच यादगार बना तो वहीं इंग्लैंड को जॉनी बेरियस्टो के लिए 100वां टेस्ट हार के साथ खत्म हुआ
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, पहले सेशन में क्रॉली और डकेट ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ते हुए फैसला सही साबित किया, लेकिन जब आर अश्विन और कुलदीप यादव की फिरकी शुरू हुई तो इंग्लैंड को बल्लेबाज उसमें फंसकर रह गए और इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 218 रनों पर सिमट गई, कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 विकेट तो अश्विन ने 4 विकेट लिए, एक सफलता रविन्द्र जडेजा के हाथ लगी, इंग्लैंड के लिए क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रनों का योगदान दिया
इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर समेट ने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को असली बैजबॉल क्रिकेट का स्वाद चखाया, पहली पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों में से रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 110 रन ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं यशस्वी जायसवाल 57 रन, सरफराज खान 56 रन और टेस्ट में डेब्यू कर रहे देवदत पडीकल ने शानदार 65 रनों की पारी खेली, भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाते हुए 259 रनों की बड़ी बढ़त ली
259 रनों के पिछड़ने के बाद मैदान पर उतरी इंग्लैंड की दूसरी पारी भी पहली पारी की तरह ही बिखरी हुई नजर आई, दूसरे ही ओवर में अश्विन ने डकेट को 2 रनों के स्कोर पर चलता किया तो उसके बाद इंग्लैंड ऊभर ही नहीं पाई और पूरी टीम 195 रनों पर ढेर हो गई, दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट और रविन्द्र जडेजा को 1 सफलता मिली
5 टेस्ट मैचों की सीरीज की अगर बात की जाए तो पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद इंग्लैंड को मजबूती के दौर पर देखा जा रहा था, लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार कमबैक करते हुए तीन टेस्ट मुकाबले जीतते हुए सीरीज को 4-1 को अपने नाम किया