भारत ( INDIA ) और इंग्लैंड ( ENGLAND ) के बीच खेली जा रही टेस्ट ( TEST ) सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त ले ली है, पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की, चौथे टेस्ट में जीत के हीरो बनकर निकले हैं युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel ) , जुरेल ने पहली पारी में शानदार 90 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, तो वहीं दूसरी पारी में 39 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया
रांची ( Ranchi ) में खेले गए चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जॉय रूट ( Joy Root ) ने शानदार 122 रनों की पारी खेली, वहीं जेक क्रॉली ( Zak Crawley ) 42 रन, जॉनी बेरिस्टो ( Bairstow ) 38 रन और रॉबिन्सन ( Robinson ) ने 58 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 353 रनों तक पहुंचाया, भारत की ओर से जडेजा ( Jadeja ) 4 विकेट, आकाश दीप ( Akash Deep ) 3 विकेट सिराज ( Siraj ) 2 विकेट और अश्विन ( Ashwin ) ने 1 विकेट लिया
पहली पारी में इंग्लैंड के 353 रन बनाने के बाद भारत की पहली पारी में बेहद खराब शुरूआत रही, भारत ने एक समय 177 रनों पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी, यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) 73 रन और शुभमन गिल ( Shubman Gill ) ने 38 रनों का योगदान दिया, वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल ने शानदार 90 रन और कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav ) ने 28 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए
46 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने आई इंग्लैंड की टीम बिखरी हुई नजर आई, अश्विन और कुलदीप की फिरकी में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 145 रनों पर सिमट गई, अश्विन ने जहां 5 विकेट लिए वहीं कुलदीप यादव को 4 सफलता मिली, एक सफलता रविन्द्र जडेजा के खाते में गई, दूसरी पारी में जेक क्रॉली 60 रन बनाते हुए संघर्ष करते हुए नजर आए
भारत को इंग्लैंड ने 192 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा भारत ने शानदार तरीके से किए, जायसवाल और रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद 120 रनों तक पहुंचते पहुंचते भारत ने 5 विकेट गंवा दिए, रोहित शर्मा 55 रन, रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ) शून्य , जडेजा 4 रन और सरफराज खान ( Sarfaraz Khan ) शून्य रन बनाकर आउट हुए, 120 रनों पर 5 विकेट गंवाकर भारत मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 72 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया
दूसरे और तीसरे टेस्ट में जहां यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया तो वहीं चौथे मुकाबले में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने पदार्पण मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में जहां 90 रनों का योगदान दिया वहीं दूसरी पारी में 39 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई