जयपुर- आयकर विभाग द्वारा कांग्र्रेस के खाते फ्रिज करने के बाद सोमवार को देशभर में कांग्रेस की ओर से केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ऐसे में जयपुर में भी कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला। जयपुर में कांग्रेस विधायक,पूर्व मंत्रियों के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वॉर रूम से पैदल मार्च निकाला और जयपुर के आयकर विभाग के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का पैदल मार्च स्टेच्यू सर्किल पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया जिसके बादा एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन किया और सडक पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पार्टी नेताओं ने गिरफ्तारियां दी। इस मौके कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है और आमजनता की नजर में केंद्र सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। राजस्थान में बीजेपी के पास लोकसभा चुनाव लडने के लिए चेहरे तक नहीं है। जिन मुद्दों को लेकर दस साल पहले बीजेपी ने चुनाव लडा था उसमें केंद्र की बीजेपी सरकार फेल हो चुकी है। ऐसे में झुंंझालकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के खाते फ्रीज करने का काम शुरू कर दिया है। खाचरिचावास ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की यात्रा को रोकने का प्रयास कर रही है और जब पार्टी में मजबूत चेहरा नजर नहीं आया तो देशभर से कांग्रेस के नेताओं को तोडने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने ऐसे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में कभी न कभी विपरीत परिस्थितियां भी आती है और ऐसे मौकों पर डरना नहीं चाहिए। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में भाजपा हिंदू-मुसलमान को लडाकर वोट लेना चाह रही है लेकिन हर रात के बाद सुबह होता है,जो रात के अंधेरे से लड़ते हैं, उन्हीं को उजाले नसीब होते हैं। जयपुर में हुए प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, प्रशांत शर्मा, शिखा मील बराला, अभिमन्यु पूनिया के अलावा प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर, आरआर तिवाड़ी, अनिल चौपड़ा सहित कई लोग शामिल हुए। वहीं इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा नही पहुंचे।