राज्य के 3737 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में संविदा शिक्षकों की रविवार को हुई स्टाफचयन परीक्षा में लगभग 63 फीसदी उपस्थिति रही। स्टाफ चयन परीक्षा में कुल 79 हजार 354 शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन किए थे, जिसमें से 51 हजार 874 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 27 हजार 480 शिक्षकों ने आवेदन के बाद भी परीक्षा ही नहीं दी। इस तरह परीक्षा में कुल 65.37 फीसदी की उपस्थिति रही। 40 फीसदी अंकलाने जरूरी स्टाफ चयन परीक्षा में कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे गए हैं, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थी को 40 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। इसके अलावा हर प्रश्न के दिए गए 5 विकल्पों में से एक विकल्प भरना भी जरूरी है। यदि 10 फीसदी प्रश्नों में पांचवां विकल्प नहीं भरा जाता है, तो भी 40 फीसदी अंक आने के बाद भी चयन नहीं होगा। इसके लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। सहायक निदेशक (शिक्षा विभागीय परीक्षाएं) अनिल व्यास ने बताया कि परीक्षार्थियों को ओ एमआर शीट की कार्बन प्रति दी गई है। जल्दी ही इसकी उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी, जिससे परीक्षार्थी अपने उत्तर की जांच कर सकेंगे।