जयपुर- बीते दिन विधानसभा में हुए राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस लगातार आक्रमक हो रही है। राज्यपाल के अभिभाषण पर कई कांग्रेस के नेताओं ने सवाल खडे किए जिसके बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भी राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर हमला बोला है। उदयपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पायलट ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण काफी निराशा जनक रहा। पायलट ने कहा कि अभिभाषण में कोई विजन नजर नहीं आया सिर्फ कांग्रेस पर सवाल खडे किए गए और एक तरह से कांग्रेस को कटखरे में खडा किया गया। पायलट ने कहा कि बीजेपी ने कुछ ऐसे आरोप लगाए जो तथ्य से परे थे। अभिभाषण में सरकार का ऐजेंडा साफ नजर नहीं आया बल्कि सरकार आमजनता से जुडे मुद्दों को भूल गई। बीजेपी ने चुनावों में जो घोषणा पत्र जारी किया था उस पर कितना काम हुआ इस पर बीजेपी ने बात नहीं की।
प्रेसवार्ता में सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार बन गई है और दिल्ली में जो सरकार काम कर रही है शायद वह जनता से जुडे मुद्दों को भूल गई है। 2014 में जब पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार सत्ता में आई तो जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन बीते दस सालों में जनता से जुडे मुद्दों को भुला दिया गया है। बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी इसके साथ ही महंगाई कम करने और रोजगार देने के वादे सरकार ने किए थे लेकिन अब केंद्र की बीजेपी सरकार मुद्दों से भटक गई है।
पायलट ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे उन पर बीजेपी सरकार खरी नहीं उतर पाई ऐसे में सभी मापदंडों पर सरकार फेल नजर आई है। कांग्रेस की सरकार जब सत्ता में थी तब हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया जा रहा था लेकिन बीजेपी सरकार आम जनता से जुडे मुद्दों को भूल गई है खासरकर शिक्षित रोजगार युवाओं को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह फेल नजर आई है।