जयपुर— कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने एक बार फिर लोकसभा चुनावों को लेकर बडा बयान जारी किया है साथ ही प्रदेश की भजनलाल सरकार को लेकर पायलट ने कहा कि सरकार और प्रशासन के बीच कई मामलों पर असहमती देखने को मिल रही है। ऐसे में राजस्थान की आमजनता समझ गई है कि प्रदेश में भाजपा सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाएगी। पायलट ने कहा कि देश में जो हालात बनें हुए है उससे सभी वाकिफ है। पिछले दस साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने सिर्फ वादा खिलाफी का काम किया है। जिन मुद्दो पर केंद्र सरकार ने चुनाव लडा था सरकार उन मुद्दों को भूल गई है। पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों और युवाओं को लेकर जो वादे किए थे उन पर खरा नहीं उतर पाई है। पायलट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई सकारात्क कदम नहीं उठा पाई हर मोर्चे पर सिर्फ पचार किया जा रहा है और केंद्र की भाजपा सरकार प्रोपगेंडा कर रही है।
पायलट ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मुद्दों से भटक गई है। हम चाहते है कि मुद्दों पर चुनाव लडा जाए। भाजपा सरकार भावनात्मक मुद्दों की बात करती है लेकिन कांग्रेस चाहती है कि चुनाव किसानों के मुद्दे पर लडा जाए,फसल खरीद पर लडा जाए और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लडा जाए। पायलट ने कहा कि हमारी इंडिया एलायंज काफी मजबूत है और कुछ राज्यों में हमने सीटों शेयरिंग अनाउंस की है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी स्थिति साफ हो जाएगी। पायलट ने यह भी कहा कि बीजेपी बोल रही है कि इस बार 400 पार सीटें उनकी आएंगी लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ ओर है।
हाल ही में राजस्थान में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने भाजपा का दामन थामा था जिसे लेकर पायलट ने कहा कि भाजपा की स्थिति काफी कमजोर है इसी के चलते भाजपा हमारे नेताओं पर डोरे डाल रही है। लेकिन चुनाव के समय ऐसे हालात देखने को मिलते है नेता पार्टी छोडकर इधर—उधर चले जाते है लेकिन हम इस बार मुद्दों पर चुनाव लडने जा रहे है।