सचिन पायलट प्रदेश यूथ कांग्रेस की कार्यकारणी की बैठक में भाग लेने पीसीसी दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 सालों में देश की आमजनता भाजपा शासन से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में अब इंडिया एलायंज आगामी लोकसभा चुनावों में एक मंच पर आकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लडेगी। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की आगामी भारत जोडो न्याय यात्रा में यूथ कांग्रेस को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है और 15 लोकसभ चुनावी क्षेत्रों की जिम्मेदारी यूथ कांग्रेस को सौंपी गई है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस का जो ध्येय है उसे ध्यान में रखकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी और आज बैठक में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।
सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए को हराने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एक जुट हो चुकी है और इंडिया एलायंज आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए को हराने का लक्ष्य रखा गया है। पायलट ने कहा कि आज देश में हालात लगातार बिगड रहे है बीते 10 सालों से आमजन भाजपा शासन काल से परेशान हो चुका है। लगातार कच्चे तेल के दाम कम हो रहे है लेकिन केंद्र की सरकार तेल के दामों को कम नहीं कर रही। हाल ही में श्रीकरणपुर में हुए उपचुनावों में भाजपा को कांग्रेस ने करारी शिकस्त दी है और एक मैसेज जनता के बीच गया है कि आमजनता से जुडे मुद्दों से ध्यान नहीं हटाया जा सकता।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर चुकी है और इसकी शुरूआत राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा से होने जा रही है। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की ये यात्रा लोगों को न्याय दिलवाने के मकसद के की जा रही है। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोडो न्याय यात्रा राजनैतिक यात्रा नहीं है बल्कि समाज के उस तबके को न्याय दिलवाने के लिए निकाली जा रही है जो न्याय के लिए भटक रहा है।