जयपुर— यमुना जल समझौते को लेकर कांग्रेस ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि यमुना जल समझौते पर भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के भाजपा सरकार के सीएम जनता के लिए भागिरत बनकर सामने आए लेकिन हकीकत कुछ और है। डोटासरा ने कहा कि यमुना के पानी को लेकर समझौते की बात 1994 में हुई थी और समझौता हुआ की ताजावाला से शेखावाटी को 1917 क्यूसेक पानी मिलेगा और उसके बाद में एग्रीमेंट 2000 और 2002 के बीच में भी हुआ उसके तहत 13000 क्यूसेक पानी हरियाणा को मिलेगा। लेकिर इसके बाद हरियाणा सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए एनओसी नहीं दी थी। इसके बाद हरियाणा सरकार ने पानी की डिमांड बढाकर 18000 क्यूसेक कर ली। ऐसे में डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार और हरियाणा सरकार के बीच यमुना जल समझौते को लेकर जो एमओयू हुआ उसमें राजस्थान सरकार ने घुटने टेक दिए है।
डोटासरा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का वीडियो जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कह रहे हैं कि 24000 क्यूसेक बरसात के दिनों में मिलेगा तो वह राजस्थान को देंगे, लेकिन उसमें से भी हम 25% पानी अपने पास रखेंगे और इसके बाद जो पानी बचेगा उसे राजस्थान को दिया जाएगा। डोटासरा ने सीएम भाजनलाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ईआरसीपी पर सरकार ने जो एमओयू किया उसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस दौरान नीम का थाना से विधायक सुरेश मोदी और पीसीसी प्रवक्ता यशवर्धन ने युमना के जल को राजस्थान में लाने को लेकर अब तक हुए समझौते और कार्रवाई को लेकर भी जानकारी दी।