राज्य में स्नातक व 12वीं स्तर की कई भर्तियों में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का पैटर्न लागू कर रखा है, इसके जरिए हजारों पदों पर नई भर्तियां प्रस्तावित हैं। सीईटी के माध्यम से होने वाली कई भर्तियों की अभ्यर्थनाएं बोर्ड को मिल चुकी हैं। कुछ पदों की अभ्यर्थनाओं का इंतजार है। वही अब इस परीक्षा को लेकर नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है, प्रदेश में लगातार कई दिनों से छात्रों द्वारा इस परीक्षा मे न्यूनतम अंको की मांग की जा रही थी, वही कुछ दिनों पहले भाजपा नेता उपेन यादव ने भी इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से चर्चा की थी।
सरकार इस परीक्षा में ले रही है फैसला
वही अब इस परीक्षा को लेकर नई जानकारी निकल कर आई है भाजपा नेता उपेन यादव का कहना है की सीईटी पात्रता परीक्षा में 40% (ST SC 35 %) करने के प्रस्ताव को अनुमोदन कर दिया है ,और जल्द कैबिनेट से भी सीईटी में न्यूनतम 40% पात्रता रखने का नियम का अनुमोदन हो जायेगा ,
पहले 15 गुना अभ्यर्थी को भर्ती में पदों की संख्या पर किया जाता था पास
समान पात्रता परीक्षा के बाद 15 गुणा अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पात्र घोषित जाता था , दूसरे चरण की परीक्षा की मेरिट के जरिए भर्ती होती थी । सीईटी के परिणाम की वैधता अवधि एक साल थी, वर्त्तमान में इसकी इस परीक्षा की वैधता ख़त्म हो गई है