भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहली सूची जारी करते हुए शंखनाद कर दिया है... भाजपा ने शनिवार देर शाम प्रेसवार्ता करते हुए पहले चरण में 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, पहली सूची में कई दिग्गजों को शामिल किया गया है, इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने देर रात तक मंथन किया था, केंद्रीय चुनाव कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कई नामों को अंतिम रूप दिया था
भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में पहली सूची जारी की गई, पहली सूची में 2 पूर्व मुख्यमंत्री , 34 केन्द्रीय मंत्रियों को जगह दी गई है, इसके साथ ही 28 महिला उम्मीदवार , 27 एससी उम्मीदवार, 18 एसटी उम्मीदवार और 57 ओबीसी उम्मीदवारों को पहली सूची में जगह दी गई है, साथ ही भाजपा ने 195 सूची में शामिल उम्मीदवारों में 47 युवाओं को मौका दिया गया है
देश के विभिन्न राज्यों में जहां 195 सीटों पर नाम घोषित किए गए वहीं राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं, चूरू से देवेंद्र झाझाड़िया, अलवर से भूपेंद्र यादव, सीकर से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, बांसवाड़ा से महेंद्रजीत मालवीय, नागौर ज्योति मिर्धा, उदयपुर से मन्नालाल रावत,पाली से पीपी चौधरी,जालौर सिरोही से नुम्बाराम चौधरी, बारां झालावाड़ से दुष्यंत सिंह, कोटा से ओम बिरला, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, अलवर से भूपेन्द्र यादव, बाड़मेर से कैलाश, भरतपुर से राम स्वरूप कोली को लोकसभा का टिकट दिया गया है
राजस्थान की 25 में से जहां 15 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं, तो वहीं अभी भी 10 सीटों पर नामों की घोषणा होनी बाकी है, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, झुंझनूं, करौली-धौलपुर, राजसमंद, टोंक पर अभी नामों की घोषणा बाकी है
राजस्थान में उम्मीद के मुताबिक कई दिग्गजों का टिकट कट गया है, बांसवाड़ा से कनकमल कटारा का टिकट काटते हुए महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, चूरू से राहुल कंस्वा का टिकट काटते हुए देवेन्द्र झाझड़िया, जालोर से देवजी पटेल का टिकट काटते हुए लुम्बा राम चौधरी, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा का टिकट काटते हुए मन्नालाल राव को टिकट दिया है, इसके साथ ही नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को टिकट देते हुए आरएलपी से गठबंधन तोड़ने पर भी बीजेपी ने मुहर लगाई