सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती 2021
आयोग ने जारी किया 2 विशिष्टताओं के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र
अजमेर, 28 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती 2021 हेतु 2 विशिष्ठताओं के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है। इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते है।
आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न 43 विशिष्ठताओं में सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 06/2021-22 दिनांक 27 नवंबर 2021 को जारी किया गया था।
विभिन्न याचिकाओं में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 24 मई 2024 के क्रम में संबंधित विभाग से 2 विशिष्ठताओं - स्किन एंड वीडी तथा रेडियोथेरेपी के पदों का वर्गवार वर्गीकरण आयोग कार्यालय को प्राप्त हुआ है। इसके फलस्वरूप इनके नवीन की वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 09/2024-25 जारी किया गया है।