लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, विधानसभा में सरकारी सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेता मौजूद रहे लेकिन राजस्थान बीजेपी में एक ऐसा बडा चेहरा इस बैठक में नदारद रहा। लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर राजधानी जयपुर के एक बड़े होटल में भाजपा के पार्टी पदाधिकारियों और अन्य नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में जहां भाजपा के बडे नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे तो वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस बैठक में शामिल नहीं हुईं। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं एक बार फिर शुरू हो गई है और राजे का बैठक में मौजूद नहीं होना ये माना जा रहा है कि अभी भी राजे पार्टी से नाराज चल रही है।
राजस्थान में भाजपा की जीत और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद यह तीसरी बार है, जब वसुंधरा राजे पार्टी की बैठक और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुईं। ऐसे में अब राजे की अनुपस्थिति को लेकर कई सवाल उठने लगे है। क्या सीएम बनाने को लेकर उनकी अनदेखी और इसके बाद मंत्री मंडल गठन के दौरान राजे को दूर रखने के कारण वसुंधरा राजे नाराज दिखाई दे रही है या फिर राजे राजनीति से सन्यास लेना चाह रही है। वसुंधरा की गैरमौजूदगी को लेकर ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के जयपुर प्रवास के दौरान हुई पार्टी की बैठक से भी किनारा कर लिया था।
हाल ही में आईजी-डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के जयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ ढाई घंटे तक बैठक की थी, लेकिन इस बैठक में भी वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई थीं, जबकि पार्टी के जयपुर कार्यालय में प्रधानमंत्री की यह पहली बैठक थी। हालांकि लोकसभा चुनाव से जुडी इस बैठक में वसुंधरा राजे का शामिल नहीं होना पारिवारिक बताया जा रहा है लेकिन तीन बड़े मौकों पर वसुंधरा की गैरमौजूदगी भाजपा में गुटबाजी और अंदरूनी कलह की ओर इशारा करती है। कहीं झालावाड़ में पार्टी से रिटायरमेंट को लेकर किया गया उनका मजाक सही साबित तो नहीं होने वाला