जयपुर के गांधीनगर में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमुद शर्मा को इस वर्ष उदयपुर में आयोजित भामाशाह राज्यस्तरीय समारोह में भामाशाह प्रेरक का राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। उन्होंने इस वर्ष भामाशाह प्रेरक रूप में करीब 62 लाख रुपए का कार्य सरकारी विद्यालयों में करवाये, इन 62 लाख में स्वयं के विद्यालय तथा तीन अन्य विद्यालय में कार्य करवाया गया है ।
गौरतलब है कि गत वर्ष भी भामाशाह प्रेरक के रूप में कुमुद शर्मा को राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान मिला था, गत वर्षो उन्होंने अपने विद्यालय में भामाशाह प्रेरक के रूप में 50 लाख से अधिक का कार्य करवाया था। इन कार्यों के भामाशाह जयपुर पिंक सिटी राउंड दा टेबल इण्डिया के सीईओ रजत बोहरा एवं कम्पनी निदेशक प्रतिक अग्रवाल रहे।
कुमुद शर्मा द्वारा अब तक करीब दो करोड़ से अधिक के कार्य विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रेरक के रूप में करा चुकी है। ऐसे विरले व्यक्तित्व कम होते हैं जो अन्य विधालयो के प्रति सहयोग की भावना रखते हैं कुमुद शर्मा उनमें से एक है।