राजस्थान में आखिरकार मंत्रिमंडल का गठन होने जा रहा है। मंत्रिमंडल गठन से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। इसके साथ ही मोटर गैराज में गाडियां भी तैयार को गई है। मंत्रिमंडल के गठन और शपथ को लेकर राजभवन में तैयारियां पूरी हो चुकी है और 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि राजधानी से बाहर के विधायकों को फोन किए गए है जबकि अधिकतर विधायक जयपुर में डेरा डाले हुए है। इधर स्टेट मोटर गैराज विभाग के अधिकारियों के पास भी मंत्रियों के लिए गाड़ियां तैयार रखने को कहा गया है, स्टेट मोटर गैराज के अधिकारियों के अनुसार उनके पास सूचना मिल गई है जिसके करीब 25 से 30 गाड़ियां तैयार की गई है, जिसमें मंत्रियों के आलावा कुछ अतिरिक्त गाड़ियां भी है.
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ ऐसे नामों को लेकर चर्चा चल रही है जो मंत्री बनने के प्रबल दावेदार है जिसमें डॉ किरोड़ीलाल मीणा के अलावा बाबा बालकनाथ अनिता भदेल, दीप्ति माहेश्वरी नौक्षम चौधरी के साथ—साथ जितेंद्र गोठवाल,मदन दिलावर,पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सिद्धि कुमारी जैसे चेहरे शामिल है। इसके साथ ही संजय शर्मा, संदीप शर्मा, जेठानन्द व्यास जैसे विधायक भी रेस में बने हुए हैं।