राज्य के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के 17 हजार 500 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को राज्य के 33 जिलों में स्टाफ चयन परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 65.36 फीसदी के करीब रहा। दरअसल, लंबे समय से शिक्षकों के तबादले नहीं होने से 79350 शिक्षकों ने अपने गृह जिले में जाने के लिए चयन परीक्षा का रास्ता चुना। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया।
हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद ऑफलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को भी परीक्षा में शामिल किया गया। राज्यभर के 51870 शिक्षकों ने इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पदस्थापन के लिए परीक्षा दी। बीकानेर में पंजीकृत 3387 शिक्षकों के लिए 11 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 3 से 4.40 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शिक्षकों की उपस्थिति का आंकड़ा 65 फीसदी रहा। 2219 शिक्षक परीक्षा में पहुंचे। प्रदेश में 27480 और बीकानेर में 1168 शिक्षक अनुपस्थित रहे। नोडल एजेंसी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या जुटाई जा रही है। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के जरिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पोस्टिंग दी जाएगी।
इंग्लिश ग्रामर सहित शिक्षा विभाग की योजना से संबंधित प्रश्न पूछे गए
100 नंबर के अंग्रेजी के पेपर में शिक्षकों से इंग्लिश ग्रामर के अलावा शिक्षा विभाग की योजनाएं जैसे पीएम श्री, इंस्पायर अवार्ड, स्कूल आफ्टर स्कूल प्रोग्राम, पालनहार, निशुल्क ड्रेस, दूध योजना, बालिका प्रोत्साहन, स्टार , दिशा योजना के संबंध में सवाल पूछे गए। न्यूनतम 40% अंक अर्जित करने वाले अभ्यर्थी पदस्थापन के पात्र होंगे।
आंसर की इसी सप्ताह, 5 सितंबर तक रिजल्ट
शिक्षा विभाग की ओर से चयन परीक्षा की आंसर की इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। आंसर की को लेकर आने वाली आपत्तियों के निस्तारण के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 5 सितंबर तक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना है