जयपुर— केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट गुरूवार को पेश किया। जहां बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष ने बयान जारी किए। राजस्थान बीजेपी ने जहां बजट को लेकर कहा कि बजट हर वर्ग को छूने वाला रहा और गरीब व्यक्ति से लेकर किसान, युवा और महिलाओं पर केंद्रित रहा। वहीं बजट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा और कहा बजट से आमजनता को निराशा हाथ लगी है। बजट को लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के मौजूदा विधायक सचिन पायलट ने भी बयान जारी किया। पायलट ने कहा कि केंद्र के अंतरिम बजट से आमजनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन बजट में सिर्फ बीजेपी सरकार ने अपना गुणगान किया। पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं तो ऐसे में बजट लोकसभा चुनाव से प्रेरित दिखाई दिया।
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल का यह अंतिम बजट था और इस बजट से राहत की काफी उम्मीदें थी। पायलट ने कहा कि बजट में उम्मीद जताई जा रही थी कि महंगाई कम की जाएगी,लोगों को रोजगार की उम्मीदें थी लेकिन सभी वर्ग को निराशा हाथ लगी। बजट में केंद्र सरकार ने सिर्फ अपनी पीठ थपथपाई है। पायलट ने कहा कि वित्त मंत्री से किसानों,युवा वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवार को काफी उम्मीदें थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बजट में सरकार अपना गुणगान करती नजर आई और राष्ट्रपति के अभिभाषण को राजनीतिक भाषण के तौर पर उपयोग में लिया।