लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Election 22024 ) को लेकर अब राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, भाजपा ( BJP ) पिछले 10 सालों के इतिहास को दोहराते हुए इस बार 400 से ज्यादा सीटों का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी भाजपा को टक्कर देने के लिए तैयार बैठी है, लेकिन सबके मन में एक ही सवाल है क्या मोदी 2024 में 400 से ज्यादा सीटों का सपना पूरा कर पाएंगे, क्या है नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) का राजनीतिक भविष्य, तो द नगरी मीडिया ( The Nagari Media ) आपको बताएगा उन सभी सवालों के जवाब जो आप जानना चाहते हैं
विशेष आलेख - डॉ अमित व्यास - ज्योतिषाचार्य
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 400 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रही है, लेकिन ज्योतिष गणना की बात की जाए तो मोदी का ये सपना 2024 में पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, लोकसभा की कुल 543 सीटों में से बीजेपी के खाते में 365 से 375 सीटें जाती हुई नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस के खाते में करीब 45 से 46 सीटों का ज्योतिष समीकरण बैठते हुए नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही टीएम सी 20 से 23 सीट, आम आदमी पार्टी के खाते में 4 से 6 सीट, डीएमके 20 से 24 सीट, वाईएसआरसीपी 15 से 20 सीट, बीजेडी के खाते में 12 से 15 सीट, बीआरएस के खाते में 3 से 5 सीट, और अन्य के खातों में करीब 60 सीट तक जाने के समीकरण बैठते हुए नजर आ रहे हैं
9 अप्रैल 2024 से नया संवत्सर कालयुक्त शुरू होने जा रहा है, इस हिंदू नववर्ष के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे. और इसके चलते फिलहाल देश में सत्ता परिवर्तन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, राजा मंगल और शनि के मंत्री होने के कारण देश में सत्ता परिवर्तन की संभावना बनती नहीं दिख रही है. हालांकि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जबरदस्त चलने की प्रबल संभावना बन रही है, युवाओं के साथ ही महिला वर्ग को भी मौका मिलने के साथ ही चुनावों में महिला शक्ति की संख्या भी बढ़ सकती है, कुछ महिला चेहरे के उदय के स्पष्ट लक्षण दिखाई दे रहे हैं. BJP को नेताओं के बगावती तेवर का सामना भी करना पड़ सकता है
ज्योतिष गणना अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुंडली के ग्रह नक्षत्र बता रहे हैं कि लग्न लग्नेश और मंगल की मौजूदगी के कारण उनका स्वभाव पराक्रम, निडरता, निर्भयता और उत्साह वाला है, नरेन्द्र मोदी की कुंडली में लग्न में रूचक योग बन रहा है जो विरोधियों पर हावी होने का संकेत प्रदान करता है, पीएम मोदी की जन्म कुंडली में गजकेसरी योग, वरिष्ठ योग भेरी योग, चंद्र मंगल योग, अमर योग, कालह योग, शंख योग है, जो नेतृत्व की क्षमता देता है,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म कुंडली में गजकेसरी योग, वरिष्ठ योग भेरी योग, चंद्र मंगल योग, अमर योग, कालह योग, शंख योग है, जो उनको नेतृत्व की क्षमता देता है, पीएम मोदी की कुंडली में बृहस्पति का केंद्र में होना और मंगल का स्वराशि में होना बहुत अच्छा प्रबंधन करने के गुण हैं, ऐसे में व्यक्ति को बहुत बड़ी मात्रा में जनससमर्थन और जनता का सहयोग प्राप्त होता है, साल 2024 में शनि की साढ़े साती के समय उनकी कुंडली में मंगल होने से फिर उन्हें पीएम बनने का मौका मिलेगा और संभावना सहित 2028 तक देश का नेतृत्व करेंगे, फिर राहु की महादशा में नेतृत्व परिवर्तन होगा पार्टी वही रहेगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) का जन्म 19 जून 1970 दोपहर के समय दिल्ली में हुआ था. वह तुला लग्न के हैं. वर्तमान समय में राहुल गांधी की कुंडली में राहु की महादशा और गुरु की अंतर्दशा भी चल रही है. साथ ही पंचम स्थान पर राहु है और नवम स्थान पर बैठे सूर्य और मंगल पर उनकी दृष्टि है. कुंडली में बन रही इस स्थिति के कारण राहुल गांधी को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं राजनीतिक क्षेत्र में भी इसका प्रभाव पड़ेगा. गुरु की अंतर्दशा के कारण कांग्रेस पार्टी को चुनाव में लाभ मिलेगा, लेकिन सत्ता में आने के लिए आगे का मार्ग कठिन रहने वाला है
यदि वर्तमान स्थिति में देखें तो चंद्रमा से चौथे भाव और लग्न से नवम भाव में शनि देव का गोचर अपनी ही राशि में हो रहा है. यह उनके लिए एक अनुकूल स्थिति है और प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कूटनीति का प्रयोग करने के बावजूद उनको सिर्फ प्रतीक्षा ही करनी पड़ सकती है. प्रधानमंत्री मोदी के तृतीय और चतुर्थ भाव के स्वामी शनि हैं, दशम भाव यानी राजसत्ता भाव में शनि शुक्र के साथ युति कर रहे हैं, जिसके कारण आने वाले समय में पीएम मोदी राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और वह एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं