जयपुर— राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान में हडताल की घोषणा कर दी है। जिसके बाद 10 मार्च सुबह 6 बजे से 12 मार्च तक प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर हडताल रहेगी। इसके साथ ही 11 मार्च को एसोसिएशन की ओर से सचिवालय का घेराव भी किया जाएगा। दरअसल राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहा है। एसोसिएशन का कहना है राजस्थान के पडौसी राज्यों में राजस्थान के मुकाबले पेट्रोल—डीजल की कीमतें काफी कम है। जिसके चलते बॉर्डर एरिया से सटे पेट्रोल पंप लगातार बंद हो रहे है। इसके अलावा कई बार केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पत्र भी लिखा गया। एसोसिएशन का कहना है कि हम लगातार राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग कर रहे है और इसे लेकर कांग्रेस सरकार के शासन काल में भी विरोध प्रदर्शन के साथ पेट्रोल पंप की हडताल की गई। जिसके बाद तत्कालीन सरकार ने एक कमेटी बनाकर वैट कम करने की बात कही थी लेकिन अब राजस्थान में सरकार बदल चुकी है और वैट कम करने को लेकर कई बार सरकार को पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते हडताल का फैसला लिया गया है।
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि भाजपा सरकार ने वैट कम करने की बात कही थी लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि राजस्थान के पडौसी राज्यों में सस्ता पेट्रोल—डीजल बिक रहा है। जिसके चलते बॉर्डर एरिया से सटे पंप लगभग बंद हो चुके है। इसके अलावा पिछले 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसको लेकर हमने 10 मार्च से 12 मार्च तक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी करेंगे। ताकि अपनी वाजिब मांग को सरकार तक पंहुचा सके।