अयोध्या में रामलला मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। 84 सैकंेंड के शुभ मुहूर्त में यह प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरा पीएम नरेंद्र मोंदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,मोहन भागवत के अलावा उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन मौजूद रही। हालांकि देशभर से आए साधु संतों के अलावा कई सेलिब्रिटी भी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची। राम मंदिर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जो उपवास रखा था उसे भी श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव ने भगवान राम का चरणामृत पीलाकर उनका व्रत खुलवाया। मोदी बतौर मुख्य यजमान के तौर पर इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने चांदी का छत्र भी भगवान राम के मंदिर में चढाया।
भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी बीते 12 जनवरी से लगातार 11 दिनों से उपवास पर थे। 11 दिनों के उपवास के दौरान पीएम ने गाय की पूजा की। इस दौरान मोदी सिर्फ नारियल पानी और फल खाकर रहे और इस दौरान रामायण से जुडे चार राज्यों के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। उपवास से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया था जिसमें पीएम ने कहा था कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल रहा है।