बॉलीवुड की जानी—मानी एक्ट्रेस शमा सिकंदर वर्तमान में यूरोप में एक शानदार छुट्टी का आनंद ले रही हैं, शमा सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है। शमा सिकंदर की ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही है। विदेशी भोजन का आनंद लेने से लेकर मनमोहक बर्फबारी का आनंद लेने का मजा शमा सिकंदर ले रही है। शमा और उनके पति क्रिसमस से ठीक पहले ही इस यात्रा पर निकल पड़े थे। अपनी छुट्टियों की तस्वीरों के माध्यम से शमा बर्फीली वादियों की सुंदरता के बीच एकांत की शांति साझा करती नजर आ रही हैं। अपने नए सोशल मीडिया अकाउंट पर ने तस्वीरें साझा करत हुए लिखा है कि कौरशेवेल फ्रांस स्की रिज़ॉर्ट के शीतकालीन वंडरलैंड में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली सैर पर ले जाती है। इस जगह पे उनके उत्साह और खुशी हमें इन तस्वीरों में आसानी से नजर आ रहे है। ऐसा लग रहा है की जैसे सर्दियों के महोल में वह मानो एक रोशनी की तरह चमक रही है। खैर, हम कामना करते हैं कि शमा और उनके पति जेम्स अपने नए साल की शुरुआत अच्छे और सकारात्मक तरीके से करें और नया साल उनके लिए 2023 से भी बेहतर हो।